
*देवरी ग्राम पंचायत में मनाई मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती*
*आज मैहर विधायक माननीय श्रीकांत चतुर्वेदी जी भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने ग्रामपंचायत देवरी में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133वी जयंती मनाई इस अवसर पर स्थानीय जनो में
गुलाब राज द्विवेदी दिनेश तिवारी विश्राम साकेत नंदीलाल साकेत सुंदरलाल साकेत नत्थूलाल साकेत फेरारी लाल साकेत में रहीलाल साकेत संतलाल साकेत शंकर दत्त शुक्ला कल्याण सिंह रंजीत साकेत विकास साकेत रवि साकेत श्याम सुंदर यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी को मिठाई खिलाई गई एवं बाबा साहब के जीवन पर चर्चा की गई।*