करौलीताज़ा ख़बरेंराजस्थान

सूरौठ में चार दिवसीय गणगौर मेले का समारोह पूर्वक किया समापन

सर्व समाज के पंच पटेलों ने हेला ख्याल गायन पार्टियों के सरदारों को किया सम्मानित

रिपोर्टर/अक्षय शर्मा

सूरौठ-

कस्बा सूरौठ में चार दिवसीय गणगौर मेले का समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में सर्व समाज के पंच पटेलों ने हेला ख्याल गायन पार्टियों के सरदारों एवं मेले में सहयोग देने वाले लोगों को पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मेला कमेटी के सदस्यों एवं सर्व समाज के लोगों ने मीना मंडल सूरौठ, धाधरैन, जटवाडी, हनुमान मंडल सोप, रामसहाय मंडल हिंडौन, खरेरी आदि गायन पार्टियों के सरदारों का परंपरा के मुताबिक साफे एवं मालाएं पहनाकर सम्मान किया। इसके अलावा गायन पार्टियों के सरदारों को पुरस्कार सामग्री एवं इनाम भेंट की गई। कार्यक्रम में सूरौठ सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा, पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, अनिल तिवाड़ी, नादान मीणा, विशन महावर, बाबू खान, रोशन पंडित नांगल, बत्तू मेंबर, रिटायर्ड अध्यापक बद्री मीणा, किशन सोनी, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल पाराशर, कांग्रेस नेता केदार विजय, अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष केदार गुप्ता, कोली समाज के प्रदेश पदाधिकारी रतनलाल कोली, नथोली राम मीणा, कमलेश कोली, ब्राह्मण समाज के पूर्व उपाध्यक्ष शिवदयाल शर्मा, शिवचरण नापित, हरि सिंह जांगिड़, नरेंद्र बाबा, कांग्रेस के ब्लॉक प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, रामचरण जंगम, राजेंद्र विजय, जाकिर हुसैन, विश्राम मीणा, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र विजय, मदन मीणा,अवधेश शर्मा, नरेंद्र कौशिक, सतीश नांगरिया, रमाकांत शर्मा,भगवान ठठेरा सहित काफी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में गणगौर माता की शोभा यात्रा में बैंड बाजे की सेवा देने वाले बैड संचालकों, पेयजल की सेवा देने वाले समाजसेवी दौजी प्रजापत एवं मेले में सहयोग देने वाले लोगों को मेला कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। अंत में सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा ने गणगौर मेले के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों एवं कस्बा वासियों का आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!