
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मो जमा ख़ान आज कैमूर जिला के चैनपुर विधानसभा अंतर्गत अधौरा प्रखन्ड पहुंचे ग्राम सिकरवार में बधार में शुक्रवार को देर शाम में ठनका गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत होगयी जिसमें दोनो महिला थीं (बुधराम की बहु सुमन 31 वर्ष और पुत्री अमृता 11 वर्ष की मौत होगयी ज्यों ही मंत्री जी को मौत की ख़बर मिली फ़ौरन जिला अधिकारी से संपर्क कर बाडी का पोस्टमार्टम कराकर आज सुबह उनके पैत्रिक गांव पहुंच कर अपनी संवेदना प्रकट किये मृतक परिवार को सरकार की तरफ़ से सिघ्र मुआवजा दिलाने का आस्वासन दिया इश्वर पुन्य आत्मा को शांति दे और दुख के घड़ी में परिवार को साहस दे ऐसी कामना करते हुए इश्वर से प्रार्थना की