कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KANTI M.P.
हिंदू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा के प्रथम दिवस मंगलवार को रीठी नगर के प्राचीन एवं प्रसिद्ध खेरमाता मंदिर में नौ देवियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम और उत्साह के साथ वैदिक मंत्रोचार के साथ आचार्य द्वारा संपन्न कराया गया, जो दोपहर बाद तक चला। प्रातः कालीन बेला में नगर में देवी पुराण कथा एवं शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली गई।
जिसमें नगर की नन्ही-नन्ही बालिकाओं द्वारा किया गया गरबा आकर्षण का केंद्र रहा। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए चल रहीं थीं। ढोल-नगाड़े और पटाखों की गूंज से समूचा नगर धर्म मय नजर आया।
जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कथा व्यास डॉक्टर रजनीश शास्त्री जी का पुष्प हारों से जोरदार स्वागत किया, बाद में यह यात्रा खेर माता मंदिर परिसर में समाप्त हुई और सायं कालीन बेला में देवी पुराण कथा के प्रथम दिवस डॉ रजनीश शास्त्री ने नौ देवियों की स्थापना के संबंध में विस्तार से कथा में बताते हुए कहा कि चैत्र नवरात्र में इस तरह का आयोजन निश्चित ही वातावरण को धर्म मय बना रहा है। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सब धर्म से जुड़े तभी हमारा कल्याण संभव है।
कार्यक्रम संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 8 से 12 तक शत चंडी पाठ एवं सायं कालीन 4 से 7:00 बजे तक कथा का आयोजन किया गया है। शोभायात्रा में थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, संतोष पटेल, प्रभु नारायण दुबे, मनोज पाटकर, शिवचरण सकवार, मयूर अग्रवाल, हैप्पी अग्रवाल, नंदराम सैनी, बिंजन श्रीवास, अज्जू पटेल, ऋषभ पाल, मुकेश पटेल, दुज्जी पटेल, कंछेदी पटेल, घासी पटेल, राजेश कंदेले, विक्रम पटेल सहित बड़ी की संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।