*रा.से.यो. के स्वयंसेवको ने भ्रमण कर मतदान के प्रति ग्रामीणों को किंया जागरूक*
अमरपाटन:- शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन इकाई की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको का शिविर इन दिनों विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करही में लगा हुआ है इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का अयोजन किया जा रहा है आज सुबह राष्ट्रीय योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ल,डॉ साधना मंडलोई एव सभी स्वयंसेवको द्वारा गांव भ्रमण करते हुए पोस्टर ओर लाउडस्पीकर के माध्यम से मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
2,506 Less than a minute