राजेश वर्मा,
कुरूक्षेत्र,
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल और मेंबर ऑफ द कोर्ट के चुनाव में कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के तीनो मेंबरों ने एचसीटीए समर्थित मेंबरो को हराकर जीत दर्ज की। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल और मेंबर ऑफ द कोर्ट के चुनाव 12 मार्च को करवाये गए। जिनकी गणना 14 मार्च को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में की गई। एकेडमिक काउंसिल के चुनाव मे डॉ रामेश्वर ने डॉ सुरेंद्र को 51 मतों से हराया। मेंबर ऑफ द कोर्ट के चुनाव मे 330 वोट मे से डॉ हरविंदर कौर 188 मत और डॉ राजेश चौहान 175 मत पड़े और जीत दर्ज की।