
*?✒️?ब्रेकिंग न्यूज़ ?*
*मां शारदा देवी की पवित्र नगरी मैहर में क्यू नही हट रहा मांस मदिरा का विक्रय*
*✍️✒️ रिपोर्टर रोहित पाठक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल ✍️✒️*
मां शारदा देवी की पवित्र नगरी मैहर में मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास और धर्मस्य विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से दिनांक 03/10/2023 को पूर्व ज़िला कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा जी को मां शारदा की पवित्र नगरी एवं धार्मिक स्थल क्षेत्रफल 8 किलोमीटर के अंतराल मांस एवं शराब के विक्रय पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने जाने बाबत आदेश दिया गया था इसके बाबजूद भी नही हो रही कार्यवाही ऐसा क्यू
कई विगत समय पहले नवागत जिला कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड जी को सूचित किया गया किसके बाबजूद भी नही हो रही कार्यवाही क्या करण है पूछती है जनता ?
इसी प्रकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को मार रहे पेट में लात एक गरीब व्यक्ति अपना ठेला लगाकर घर परिवार चल रहा है इसमें प्रशासन को हो रही तकलीफ की अपना किसी प्रकार से करीब चल रहा परिवार गरीब व्यक्ति की ऊपर हो रही कार्रवाई लेकिन दिक्कत व्यक्तियों के ऊपर जो कि मध्य प्रदेश शासन धर्मस्य विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से आदेशित हुआ है इसके बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई ऐसा क्यों क्या कारण है इसमें क्या शासन प्रशासन मुंह देखा कार्य करती है क्या गरीब व्यक्ति को जीने का अधिकार नहीं है जिस प्रकार गरीब व्यक्ति का ठेला हटवाया जा रहा है क्या इस प्रकार मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर में मांस मदिरा का सेवन हटवाया जाए तो मैहर जिला का नाम रोशन होगा यह नहीं की किसी गरीब के पेट में लात मार कर