
खण्डवा//धाकड़ माहेश्वरी महिला मंडल ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम शीतला माता मंदिर गली स्थित धाकड़ माहेश्वरी पंचायत भवन में रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर महिला मंडल ने कार्यक्रम में महाराष्ट्रीयन साउथ इंडियन ड्रेस कोड की थीम रखी थी साथ ही इस कार्यक्रम में अंताक्षरी,पतंग डेकोरेशन व विभिन्न खेलो का आयोजन भी किया गया जिसमें समाज की महिलाओं ने उत्साह के साथ सहभागिता की।इस अवसर पर धाकड़ माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष रीना गुप्ता, सचिव प्रेरणा चांडक,कोषाध्यक्ष दिव्या गुप्ता सहित बड़ी संख्या में धाकड़ माहेश्वरी समाज की मातृशक्तियो ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया साथ ही मातृशक्तियो ने अखंड सुहाग के लिये एक दूसरे को हल्दी कुमकुम किया और तिल गुड़ से बने लड्डु व सामग्री का वितरण भी किया।













