
बड़ोद 17 जनवरी
एबीवीपी का प्रतिभा संगम कलामंच, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां l
आगर जिले के बड़ोद स्थित बस स्टैंड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में राष्ट्रीय कला मंच द्वारा प्रतिभा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि एबीवीपी उज्जैन विभाग संगठन मंत्री उदित पाराशर, मुख्य अतिथि ज़िला संघचालक संतोष जैन नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मंजु सचिन लवंवशी उपस्थित रहेंl
अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में नगर में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, धार्मिक नृत्य व सामूहिक नृत्य, गीत-संगीत तथा नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी रूप से बेस के निर्देशन मैं ट्रैफिक नियम को लेकर बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया.
एबीवीपी नगर अध्यक्ष सुरेश सिंह प्रतिहार, ने बताया कि प्रतिभा संगम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उनमें आत्मविश्वास का विकास करना है। इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक एबीवीपी कार्यकर्ता और नगरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया l जिसमें प्रथम पुरस्कार इशान पब्लिक स्कूल को 5100 रुपए ट्रॉफी ,द्वितीय पुरस्कार विवेकानंद अकेडमी, तृतीय पुरस्कार सिद्धार्थ कॉन्वेंट स्कूल को ट्रॉफी व पुरस्कार से सम्मनित किया गयाl
कार्यक्रम में नगर सहमंत्री विजय परिहार ने आभार व्यक्त किया संचालन 



पंकज शर्मा द्वारा किया गयाl












