
जैन समाज के मंत्रों को दूषित होने से बचाने के लिए महापौर द्वारा किए गए प्रयास को लेकर जैन समाज ने किया उनका अभिनंदन स्वागत।
खंडवा। जैन समाज के पदाधिकारी ने रविवार को महापौर अमृता अमर यादव के निवास कार्यालय पर पहुंचकर शहर के हृदय स्थल घंटाघर पर निर्मित महावीर जैन स्तंभ के गेट पर लगी दीवार पर लगे जैन मंत्र को सुसज्जित एवं अपवित्र होने से बचाने को लेकर महापौर के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा पाइप जाली लगाकर एक शुभ कार्य किया है, जिसको लेकर समाज जनों ने जय जिनेंद्र के साथ महापौर अमृता भाभी का स्वागत अभिनंदन किया। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि खंडवा के हृदय स्थल घंटाघर के पास आज से 51 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश चंद्र सेठी की घोषणा के अनुरूप भगवान महावीर स्वामी के 2500 वें निर्वाण महोत्सव पर संगमरमर के पत्थर से जैन समाज के प्रतीक महावीर जैन स्तंभ जिस पर णमोकार मंत्र के साथ अन्य मत्रों के प्रसंग उल्लेखित है, जैन समाज वर्षों से महावीर जैन स्तंभ की देखरेख कर रहा हें ,इसे महावीर उद्यान का भी नाम दिया गया है। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि महावीर जैन स्तंभ के गेट के पास ही दीवार पर भगवान महावीर निर्वाण उत्सव का मंत्र उल्लेखित है। लेकिन देखने में आया कि विगत कई दिनों से इस स्थान पर हाथ ठेले लग जाने से कहीं ना कहीं मंत्र दूषित हो रहे थे, इसको लेकर जैन समाज ने महापौर से अनुरोध किया था कि इस स्थान पर ठेले नहीं लगे इसके लिए कोई व्यवस्था की जाए महापौर अमृता अमर यादव के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन द्वारा उस स्थान पर पाइप जाली विगत दिनों लगवा दी गई, जिसको लेकर जैन समाज में हर्ष व्याप्त है रविवार को समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र भटयांण,सचिव नितिन जैन,सुनील जैन,कोषाध्यक्ष संतोष जैन बॉस,देवेंद्र सराफ,प्रेमांशु चौधरी,राजेश जैन,प्रेमांशु जैन अधिवक्ता
निखलेश जैन,प्रशांत जैन,श्रीमती पायल जैन,श्रीमती योगिता जैन ,श्रीमती पिंकी जैन सहित समाजजनो जैन समाज की ओर से धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए महापौर अमृता अमर यादव का इस पुण्य कार्य के लिए स्वागत अभिनंदन किया।













