
रिपोर्टर= भव्य जैन
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की राष्ट्रीय सेवा योजना की वार्षिक कैलेंडर कार्य योजना 2025-26 के अंतर्गत दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष आवासीय ग्रामीण शिविर का समापन आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को प्रभारी प्राचार्य प्रो. पी. के. उछावर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन तथा लक्ष्य गीत के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज लगाकर किया गया। सात दिवसीय शिविर में संपन्न कार्यों एवं गतिविधियों की रिपोर्ट स्वयंसेवक संजय बबेरिया द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यार्थियों के अनुभव भी सुने।
प्रभारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार उछावर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पद्मश्री महेश जी शर्मा (संस्थापक, शिवगंगा गुरुकुल) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुकुल के सत्रह आयाम—जैसे जल संवर्धन, मिट्टी संवर्धन, पशु संवर्धन आदि—को अपनाकर विद्यार्थी अपने-अपने गांव और समाज में सक्रिय भूमिका निभाएं, यही सच्ची समाज सेवा एवं व्यक्तित्व विकास की प्रमुख धुरी है।
अग्रणी महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य एवं शिविर के संरक्षक डॉ. जे. सी. सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास की एक महत्वपूर्ण कुंजी है और प्रत्येक विद्यार्थी को एनएसएस के प्रति समर्पण भाव रखना चाहिए।
कार्यक्रम में 50 स्वयंसेवक विद्यार्थी सहित महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस की छात्रा मीनाक्षी ताहेड ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. दिलीप कुमार पर्सेंडिया (प्रशासनिक अधिकारी) द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रभारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार उछावर ने शिविर समापन की घोषणा की।












