खंडवा यातायात पुलिस द्वारा वर्ष 2025 मे चलाये गए 80 यातायात जागरूकता अभियान
सालभर मे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 18460 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही एवं लगाया गया जुर्माना 8998900 रुपये
खंडवा, 18 जनवरी 2026
जिला खंडवा मे आम नागरिकों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजेश रघुवंशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री महेंद्र तारणेकर के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय व थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेन्द्र सिंह परिहार के द्वारा वर्ष 2025 में जिले के विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 सडक सुरक्षा माह का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत यातायात से संबंधित प्रशिक्षण, सेमीनार, नुक्कड नाटक व विभिन्न जागरूकता कार्यकम किये गये। इसके अतिरिक्त दिनांक 01.03.2025 से 15.03.2025 तक एवं दिनांक 01.04.2025 से 15.04.2025 तक यातायात नियमों के विरूध्द परिवहन कर रहे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान संचालित किया गया, इस अभियान में खण्डवा जिला चालानी कार्यवाही में पूरे मध्य प्रदेश में पॉचवे स्थान पर एवं तेज रफ्तार वाहनों के विरूध्द कार्यवाही में पहले स्थान पर रहा। दिनांक 13.05.25 से दिनांक 31.05.2025 तक स्कूल बस विशेष अभियान, दिनांक 08.09.2025 से 22.09.2025 तक तेज गति, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूध्द विशेष अभियान एवं यातायात नियमों के उल्लघंनकर्ता वाहन चालको के विरुद्ध दिनाँक 26.11.2025 से 10.12. 2025 तक विशेष अभियान चलाये गये। यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत आम जनता को यातायात नियमों के पालन एवं रोड एक्सीडेंट के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु जागरूकता एवं चालानी कार्यवाही की गई।
जिला खंडवा मे निम्न प्रकार से यातायात जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए
1. अभियान में स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम एवं सेमिनार नियमित रूप से आयोजित कर लगभग 8000 स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।
2. नुक्कड नाटक के माध्यम से आम जन को जागरूक किया गया।
3. अभियान के अन्तर्गत चित्रकला, वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
4. ट्रेक्टर-ट्रालियों पर पेंट एवं रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गये।
5. जागरूकता रैलियों का आयोजन
क्र खंडवा यातायात पुलिस द्वारा वर्ष 2025 मे आयोजित जागरूकता कार्यक्रमो का विवरण संख्या
01 कुल जागरूकता कार्यक्रम की संख्या 80
02 स्कूल/कॉलेजों की संख्या जहाँ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये 20
03 छात्रों की संख्या 5000
04 छात्राओं की संख्या 3000
05 जागरूकता कार्यक्रम में सामाजिक संगठन एवं अन्य लाभार्थियों की संख्या 480
06 यातायात जागरूकता रैलियों की संख्या 4
07 सार्वजनिक स्थानों / विद्यालयों में वितरित पंपलेट्स की संख्या 6000
08 गणमान्य नागरिक की सहभागिता से संचालित किये गये जागरूकता कार्यक्रम की संख्या 10
09 शासकीय/अशासकीय/निजी कार्यालयों में संचालित जागरूकता कार्यक्रमों की संख्या 13
10 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये गये स्थानों की संख्या 13
11 स्थानीय टी०वी० चैनलों एवं सिनेमाघरों के माध्यम से किये गये प्रचार-प्रसार की संख्या 7
12 वाहनों पर (ट्रैक्टर ट्रॉली ), अंधे मोड़ पर लगाये गये रेड़ियम टेप/रिफलेक्टर की संख्या (मी.) 770
13 लाउड़ स्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये गये क्षेत्रों की संख्या 20
14 यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार संबंधी लगाये गये बेनर/पोस्टर/फ्लेक्स् की संख्या 140
“वर्ष 2025 मे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही ”
स क्र यातायात नियम के उल्लंघन का प्रकार चा.सं. शुल्क (₹)
01 हेलमेट धारण न करने वाले वाहन चालक 7768 2330400
02 सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालक 4659 2329500
03 तेज गति से वाहन चलाने वाले चालक 1259 1273000
04 शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक 55 200000
05 गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालक 877 438500
06 बिना एचएसआरपी के वाहनों के विरूध्द कार्यवाही 1875 977500
07 अन्य 1967 1450000
योग 18460 8998900
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक :- जिला खंडवा मे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठकें सांसद खंडवा श्री ज्ञानेश्वर पाटील की अध्यक्षता मे तथा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता व पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय सहित अन्य संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख की उपस्थिति मे आयोजित की गई। बैठक मे समीक्षा कर सभी विभागों से आपस मे समन्वय स्थापित कर सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए यातायात व्यवस्था मे सुधार के लिए समस्याओ को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिनका पालन कर अनेक स्थानों पर ब्लैक स्पॉट को दूर किया गया एवं मार्ग से अतिक्रमण हटाए गए है।
राहवीर योजना का प्रचार-प्रसारः- सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति के लिये पहला घंटा जिसे गोल्डन ऑवर कहा जाता है, जो बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस एक घंटे में घायल को अस्पताल पहुंचा दिया जाये अथवा फर्स्ट एड दिया जाये तो उसकी जान बच सकती है। इसके लिये लोगों को जागरूक किया गया कि नये कानून में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को कानूनी कार्यवाही में शामिल नही किया जावेगा। जिले में यातायात जागरूकता अभियान के दौरान राहवीर योजना का प्रचार-प्रसार किया गया, जिसमें आमजन एवं छात्र/छात्राओं जागरूक किया गया कि सडक दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले नेक व्यक्ति को जिला स्तर पर 25000 रुपये के पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। राहवीर योजना के पंपलेटस् स्कूल / कालेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये।












