अवैध शराब बिक्री करने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
06 सट्टा एक्ट के प्रकरण सहित 31 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
खंडवा, 06 जनवरी 2026
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 05.01.26 को कुल 08 गिरफ्तारी वारंट, 07 स्थाई वारंट, 24 जमानती वारंट, 64 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 05.01.26 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना पंधाना मे आरोपी शेरु पिता देवराम भील आयु 57 साल निवासी टेमी खुर्द के कब्जे से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1000 /-रुपये की जप्त की गई। तथा आरोपी महेंद्र पिता दिलीप मोरे आयु 33 वर्ष निवासी ग्राम पचंभा के कब्जे से 08 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 800/-रुपये की जप्त की गई। थाना मांधाता मे आरोपी छगन पिता देडु जमरे जाती भिलाला उम्र 60 साल निवासी कोठी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1000/-रूपये की जप्त की गई। आरोपिया लक्ष्मी पिता राय सिंह बड़ोले उम्र 18 साल निवासी वार्ड क्र 01 नया बस स्टैन्ड ओंकारेश्वर के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 800 रूपये की विधिवत पंचानो के समक्ष जप्त की गई। थाना हरसूद आरोपी पूनम सिंह पिता कमल सिंह राठौर जाती राजपूत उम्र 40 साल निवासी ग्राम मलगाँव के कब्जे से 26 क्वार्टर देशी प्लेन शराब 180 मि.ली के कीमती 1820/- उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 05.01.26 को थाना कोतवाली मे आरोपी विकास उर्फ विक्की पिता विजय जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी दादाजी ग्रीन सिटी के पास खंडवा से घटना स्थल रेल्वे पुलिया के पास लौहारी नाका खण्डवा के कब्जे से सट्टा अंक लिखी 03 पर्ची, एक नीली लीड का पेन, एक कार्बन का टुकडा व नगदी 580/- रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। आरोपी प्रमोद पिता चेतराम पटेल उम्र 44 वर्ष निवासी मालीकुआ खंडवा के कब्जे से सट्टा अंक लिखी 03 पर्ची, एक कार्बन का टुकडा, एक लीड पेन व नगदी 510 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। आरोपी राजेश पिता एलिना यादव उम्र 26 वर्ष निवासी घाँसपूरा गवाली मोहल्ला खंडवा के कब्जे से सट्टा अंक लिखी 04 पर्ची, एक कार्बन का टुकडा, एक लीड पेन व नगदी 350 /-रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। आरोपी अन्ना उर्फ संजय पिता पोपट जाति धनगर निवासी भागात सिंह चौक खंडवा के कब्जे से सट्टा अंक लिखी 03 पर्ची, एक कार्बन का टुकडा, एक लीड पेन व नगदी 500 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। आरोपी शेख अनवर पिता शेख सगिर उम्र 46 वर्ष निवासी बड़ा कब्रिस्तान रोड खंडवा के कब्जे से सट्टा अंक लिखी 03 पर्ची, एक कार्बन का टुकडा, एक लीड पेन व नगदी 525 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। थाना छैगाँव मे आरोपी कमलेश उर्फ पप्पू पिता रमेश साहू उम्र 35 साल निवासी सेक्टर न 06 नया हरसूद तथा राजू पिता लीलाधर अग्रवाल उम्र 45 साल निवासी सेक्टर नंबर 06 नया हरसूद खंडवा लोगो से रुपये पैसे का दांव लगाकर अवैध रुप रूपये पैसे लेकर सट्टा पर्ची लिख रहा था जिसके कब्जे से नगदी 1150 रूपये, 05 सट्टा अंक लिखी पर्चियाँ व एक नीली स्याही का लीड पेन जप्त किये गये। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 05.01.26 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 31 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 12300/-रुपये वसूल किए गए है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे कुल 25 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 09 प्रकरणों मे 19 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 05 प्रकरण मे 06 अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 21 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।
2,519 3 minutes read












