ताज़ा ख़बरें

नन्हे मुन्ने बच्चों ने जंबो के संग सजाया सुर और साज का संगम।

खास खबर

नन्हे मुन्ने बच्चों ने जंबो के संग सजाया सुर और साज का संगम।

पोद्दार प्रेप का वार्षिकोत्सव संपन्न।

खंडवा। नए वर्ष में जिले की सभी स्कूल कॉलेज में वार्षिक उत्सव का आयोजन छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है। कई स्कूलों में भारतीय संस्कृति के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहे हैं। वार्षिक उत्सव को लेकर छात्र छात्राएं इस उत्सव का इंतजार करती है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि शहर के स्थानीय नवकार नगर स्थित पोदार इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर ईकाई (पोदार प्रेप) में “जम्बो के संग, सुर और साज़ का संगम” विषय पर वार्षिक समारोह नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि सुश्री अनिता धोतरे, जनरल मैनेजर राजेश्वर शर्मा (मध्य प्रदेश हब), विद्यालय की प्राचार्या सुश्री समीरा बख़्त, हेडमिस्ट्रेस प्रोमिला वर्मा एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सुनील जैन ने बताया कि वार्षिक उत्सव के तहत भारतीय संस्कृति के अनुरूप नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न राज्यों के संगीत एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों के बारे में जानकारी दी। तथा उनसे जुड़े रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों को देखकर अभिभावकों द्वारा उनकी सराहना की गईं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!