ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

झाबुआ जिले में शीतलहर के मद्देनज़र प्री-नर्सरी से कक्षा 3 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

06 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित

 

रिपोर्टर – भव्य जैन

झाबुआ, 05 जनवरी 2026। शीतलहर एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नेहा मीना के आदेश अनुसार झाबुआ जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं अन्य समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों की प्ले ग्रुप/ प्री-नर्सरी, नर्सरी से कक्षा तीसरी तक के छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 06 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर. एस. बामनिया ने बताया कि उक्त अवधि में संबंधित कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय संचालन स्थगित रहेगा, जबकि अन्य कक्षाएं पूर्व में जारी आदेशों एवं निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय पर संचालित होती रहेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!