

इंदौर में हुए दूषित पेयजल मामले को लेकर प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ इंदौर की घटना को लेकर वहीं छपारा नगर परिषद को जिला प्रशासन के निर्देश मिलने के बाद का जायजा लिया गया।
छपारा नगर परिषद के 15 वार्डो का निरीक्षण कर पेयजल प्रदाय योजना का लाभ अंतर्गत सभी वार्डो से पानी के सैंपल लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को टेस्ट के लिए भेजे गए।
सीएमओ गीता वाल्मीकि द्वारा यह जानकारी दी गई कि नगर परिषद की टीम काम कर रही है जैसे ही कहीं से कोई समस्या आती है तो उसे पर सुधार कार्य किया जा रहे हैं जहां टूटी-फूटी पाइप लाइन है उनको भी सुधारा जा रहा है और यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।













