ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

शारदा विद्या मंदिर परिसर में बृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित

 

रिपोर्टर – भव्य जैन

जिला मुख्यालय स्थित शारदा विद्या मंदिर परिसर में आज शिक्षा संस्कृति उत्थान के क्षेत्र संयोजक श्री ओमजी शर्मा एवं पर्यावरण विषय के प्रांत संयोजक श्री राजकुमार जी देवल के मार्गदर्शन में जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ललित त्रिवेदी सहित सभी सदस्यों के सहयोग से बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान पर्यावरणविद् श्री राजकुमार देवल ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष केवल प्रकृति की शोभा ही नहीं, बल्कि मानव जीवन के लिए प्राणवायु हैं। बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा उसके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती दीपशिखा तिवारी, उपप्राचार्य श्री मकरंद आचार्य सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन की सामूहिक शपथ ली।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा भावी पीढ़ी को हरित एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करने की दिशा में सार्थक पहल करना रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!