अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

बकरी के बच्चे को बचाने के प्रयास में हुआ सड़क हादसा, दो घायल

कुशीनगर जिले के सुकरौली विकासखंड अंतर्गत पिडरा गांव के पास बृहस्पतिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अचानक सामने आए बकरी के बच्चे को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठे, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।

कुशीनगर जिले के सुकरौली विकासखंड अंतर्गत पिडरा गांव के पास बृहस्पतिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अचानक सामने आए बकरी के बच्चे को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठे, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।

हादसे में बाइक पर सवार 65 वर्षीय महिला भगवानी देवी और 45 वर्षीय दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचाया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों घायलों का इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क पर अचानक पशुओं के आ जाने से बढ़ते हादसों पर चिंता जताते हुए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!