
*डॉ. आलोक सेठी की सोलहवीं पुस्तक पब्लिक युनिवर्सिटी का विमोचन आज
आज अनाज मंडी में जया किशोरी जी देंगी प्रभावी उद्बोधन
खंडवा।। शहर के प्रख्यात साहित्यकार, वक्ता और उद्यमी डॉ. आलोक सेठी की सोलहवीं पुस्तक पब्लिक युनिवर्सिटी का विमोचन आज पुरानी अनाज मंडी परिसर में किया जा रहा है । इस साहित्यिक समारोह की मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी जी होंगी । सेठी ट्रस्ट के अरुण सेठी ने बताया कि प्रतिवर्ष 24 सितम्बर को खंडवा में होने वाले इस साहित्यिक जलसे में अब तक डॉ. कुमार विश्वास, शैलेश लोढ़ा, एहसान कुरैशी, नीलोत्पल मृणाल, हरिओम पंवार, सुरेंद्र शर्मा, मुनव्वर राना, राहत इंदौरी जैसे दिग्गज साहित्यकार अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इस बार जया किशोरी जी के आगमन से शहर में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। इस बार दर्शकों की बड़ी संख्या को देखते हुए यहाँ भव्य वाटरप्रूफ़ शेड का निर्माण किया गया है, लगभग आधा एकड़ जगह कवर्ड की गई है l ताकि हजारों लोग एक साथ आराम से बैठकर इस ऐतिहासिक आयोजन का आनंद ले सकें । आयोजन स्थल पर चार बड़े एल ई डी भी लगाये गए हैं lसेठी ट्रस्ट के श्री पलाश, पल्लव और पर्व सेठी ने बताया कि तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और नगरवासियों में कार्यक्रम को लेकर अत्यधिक उत्सुकता है।समय बद्ध होगा कार्यक्रम 07:00 से 07:40 तक देश के सुप्रसिद्ध गायक दम्पति श्री योगेश – रंजीता मीना अपनी स्वर लहरियां बेखेरेंगे l 07:40 से 07:50 तक लकी ड्रा होगा l इसके तुरंत बाद मुख्य कार्यक्रम ठीक 07:50 पर शुरू हो जाएगा l विमोचन प्रसंग और उसके पश्चात जयाकिशोरी जी का उदबोधन .. लगभग 10:50 से पूर्व कार्यक्रम पूर्ण हो जाएगा। गरिमामय उपस्थिति कैबिनेट मंत्री विजय शाह, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव, खण्डवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन सांसद गजेन्द्र पाटिल विधायक अर्चना चिटनिस बुरहानपुर, सचिन बिड़ला बडवाह, कंचन तनवे खण्डवा, राजन मंडलोई बड़वानी, मोंटू सोलंकी सेंधवा, आर के दोगने हरदा, छाया मोरे पंधाना, झूमा सोलंकी भीकनगांव, नारायण पटेल मान्धाता, मंजू दादू नेपानगर,महापौर अमृता अमर यादव खण्डवा, ऋषव गुप्ता जिलाधीश खण्डवा, श्री मनोज राय एस पी खण्डवा, नागार्जुन बी गौड़ा जिला पंचायत सी ई ओ आयोजित कार्यक्र
म में शामिल होंगे।












