खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

दिव्यांग बच्चों के लिए 50 सीट के CWSN छात्रावास का संचालन आवेदन आमंत्रित

खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

दिव्यांग बच्चों के लिए 50 सीट के सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास का संचालन आवेदन आमंत्रित

 

📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट….

खरगोन 23 जुलाई 2025। समग्र शिक्षा अभियान जिला खरगोन अंतर्गत शिक्षा सत्र 2025-26 में दिव्यांग बच्चों के लिए 50 सीट के सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास का संचालन जिला स्तर पर किया जाना है। इसके लिए इच्छुक स्वयं सेवी संस्था जो अर्हताएं पूर्ण करती हो उनसे आवेदन पत्र विज्ञप्ति प्रकाशन से आगामी 31 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। इसके लिए स्वयं सेवी संस्था दिव्यांगजन अधिनियम 2016 की धारा 52 के तहत पंजीकृत हो। संस्था के पास दिव्यांग बच्चों के छात्रावास संचालन अथवा विशेष विद्यालय संचालन का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव हो। संस्था के पास दिव्यांग बच्चों की शिक्षा हेतु उपलब्ध सुविधाएं एवं संसाधन हो। संस्था के पास भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली में पंजीकृत विशेष शिक्षक हो। विषम परिस्थिति के दष्टिगत यदि छात्रावास संचालन की राशि के भुगतान में विलंब हो तो संस्था स्वयं के व्यय पर छात्रावास का संचालन कर सकने में सक्षम हो। संस्था की शिकायत होने पर वह जांच में दोषी नहीं पायी गयी हो। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य शर्ते कार्यालय समय में जिला शिक्षा केन्द्र खरगोन से प्राप्त किया जा सकता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!