खरगोनमध्यप्रदेश

सांदीपनि विद्यालय टेमला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया

खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

सांदीपनि विद्यालय टेमला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

 

📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सांदीपनि विद्यालय टेमला में प्रातःकालीन समय में छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, ग्राम के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। सभी ने उत्साहपूर्वक विभिन्न योग आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास किया।

 

       इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक सिंह पंवार ने विद्यार्थियो को योग के इतिहास एवं महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 जून को उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और इसी दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में चुना गया है। प्राचार्य श्री पंवार ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन योग करने के लाभ भी बताए।

 

     इस दौरान समाजसेवी श्री महेश पाटीदार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा की विश्व को अमूल्य देन है, जो मन और शरीर की एकता का प्रतीक है। पूर्व उपसरपंच भगवान भाई पाटीदार ने भी विद्यार्थियों को योग के महत्व पर प्रकाश डाला।

 

विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर श्री दीपक वाघ के मार्गदर्शन में सभी उपस्थितजनों को विभिन्न योग आसन एवं प्राणायाम कराए गए। कार्यक्रम में ग्राम के जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों एवं नागरिकों की सहभागिता उल्लेखनीय रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!