
*अहिल्या माता के त्रीशताब्दी जयंती के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम*
खण्डवा,,,विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा अहिल्या माता के त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष में दीप प्रज्वल कर माल्यार्पण किया गया ।जिसमें जिला उपाध्यक्षा श्री मति मनीषा पाटिल द्वारा अहिल्या बाई की वेशभूषा में तैयार किया गया । आयुषी जैन द्वारा लिखित पुस्तक भेंट की गई तत्पश्चात मनीषा पाटिल द्वारा अहिल्या बाई के जीवन ओर उनके द्वारा किए गए कार्य के बारे में सभी मातृशक्ति का ध्यान आकर्षित किया कार्यक्रम में जिला सेवा प्रमुख ममता सेन, जिला सत्संग प्रमुख रश्मि जोशी, मातृशक्ति जिला संयोजिका आशा सोनी,दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका नेहा यादव,नीलकंठेश्वर प्रखंड संयोजिका रूपाली नंदेकर, सह संयोजिका छाया डावर, दादाजी प्रखंड संयोजिका श्वेता श्रीवास एवं अन्य मातृशक्ति उपस्थित रही।।