
*अभाविप ने देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वि वर्ष जयंती पर माल्यार्पण किया*
खण्डवा//अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने बताया कि देवी अहिल्या बाई होलकर जी की 300 वी वर्ष जयंती पर खंडवा नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा जनजाति कन्या छात्रावास में ,कन्या महाविद्यालय में एवं देवी अहिल्या बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया इस दौरान ज्योति यादव,उपमा शर्मा, सिद्धि पाराशर,पृथ्वीराज राजपूत, आकाश दुबे माधव तंतवार सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे