मध्यप्रदेश

#नरवाई_प्रबंधन करने के तरीकों को देखने कलेक्टर उतरे खेतों में,

कृषक श्याम सिंह के यह देखी नरवाई प्रबंधन विधि

#नरवाई_प्रबंधन करने के तरीकों को देखने कलेक्टर उतरे खेतों में,

 

कृषक श्याम सिंह के यह देखी नरवाई प्रबंधन विधि…

 

कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा ग्राम सेमलखेड़ी का भ्रमण कर कृषक श्री श्याम सिंह सिसोदिया के खेत में नरवाई प्रबंधन विधि को देखा गया।

कृषक सिसोदिया द्वारा नरवाई प्रबंधन हेतु खेतों में मल्टिप्लाऊ करने के बाद उस पर रोटावेटर चलाया गया, जिसमें नरवाई पूरी तरह से मिट्टी में मिल गई, किसान द्वारा बताया गया कि इस प्रकार प्रबंधन करने से खेत में उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है और अगली फसल में अच्छी पैदावार भी होती है। साथ ही किसान द्वारा बेस्ट डीकंपोजर भी तैयार किया गया, जिससे नरवाई को प्लाऊ करने के बाद पानी की उचित नमी कर बेस्ट डीकंपोजर का स्प्रे करने पर नरवाई पूरी तरह से सड़ जाती है।

कलेक्टर ने दोनों प्रक्रियाओं का अवलोकन कर जिले के अन्य कृषकों से आवाह्न किया कि नरवाई का उचित तरीके से प्रबंधन करें और अपने खेत की उपजाऊ क्षमता बनाए रखें। नरवाई जलाने से बचे । शासन द्वारा नरवाई जलने पर अर्थदंड का प्रावधान किया गया है उचित नरवाई प्रबंधन कर शासन की कार्रवाई से बचें।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग सुसनेर-नलखेड़ा सर्वेश यादव, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया व कृषि विभाग का मैदानी अमला और ग्राम सरपंच प्रतिनिधि शिव कारपेंटर उपस्थित रहे।

 

#CMMadhyaPradesh

त्रिलोक न्यूज़ चैनल 🆕

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!