
*आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देकर अभिभाषक परिषद ने कार्य स्थगन रखा।*
चौमहला (झालावाड़) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मारकर 28 लोगों की हत्या कर दी गई। पर्यटकों पर हुए इस कायराना हमले को लेकर गुरुवार को अभिभाषक परिषद चौमहला द्वारा उक्त कृत्य का विरोध कर कार्य स्थगन रखा गया एवं हमले में शहीद हुए 28 व्यक्तियों की आत्मशांति हेतु न्यायालय परिसर में 2 मिनिट मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ सिविल राजपाल मीणा,रीडर नरेंद्र बारेगामा, स्थानीय बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव प्रशांत सोनी,कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण जोशी, रतनलाल राठौर, मानसिंह,लियाकत अली ,रामचंद्र सिंह झाला, लोकेश त्रिवेदी,एहसान मंसूरी,मंगलेश शर्मा, राजेंद्र छानवाल,असगर अली,भेरू लाल राठौर,यशवंत सिंह,रघुनाथ सिंह,कमल सिंह, मिर्ज़ा कामिल,आदित्य कटारिया सहित अधिवक्ता गण एवं कोर्ट स्टाफ मौजूद रहा।