ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को जनपद पंचायत समनापुर ने दी श्रद्धांजलि

भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को जनपद पंचायत समनापुर ने दी श्रद्धांजल

डिंडौरी : 24 अप्रैल, 2025

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस नृशंस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई, जिसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। देशभर में इस हृदयविदारक घटना को लेकर शोक की लहर है।

इस दुखद घटना पर जनपद पंचायत समनापुर ने गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार दोपहर को जनपद कार्यालय परिसर में एक शोकसभा आयोजित की। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पंवती कुशराम ने की। उनके साथ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी. पी. साकेत, जनपद सदस्य श्री राहुल पाण्डे, श्री शिवराम राजपूत, श्री अयोध्या प्रसाद राठौर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित समस्त जनपद सदस्य, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

शोकसभा में वक्ताओं ने इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुशराम ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा देश शहीद हुए पर्यटकों के परिजनों के साथ खड़ा है। उन्होंने शांति, सौहार्द और राष्ट्रीय एकता के लिए सभी से एकजुट रहने की अपील की।

सभा के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने शांति और मानवता के पक्ष में एकजुटता का संकल्प लिया। यह शोकसभा न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक रही, बल्कि एक संदेश भी दिया कि आतंक की काली ताकतें भारत की एकता और अखंडता को तोड़ नहीं सकतीं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!