
शिविर में 61 मरीजों का परीक्षण कर किया गया उपचार
—
खण्डवा//मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के मार्गदर्शन में सोमवार को कुष्ठ रोगियों के लिए सामान्य निदान एवं उपचार शिविर का आयोजन विकासखण्ड छैगांमाखन के ग्राम आँवलिया स्थित कुष्ठ कॉलोनी में किया गया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. पर्व तिवारी ने बताया कि शिविर मे 61 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाई वितरित की गई। इस दौरान दो नये कुष्ठ रोगी मिले। घाव वाले मरीजो को मरहम पट्टी प्रदान की तथा सुन्न अंगो के समुचित देखभाल की समझाइश दी गई। उपचार मुक्त कुष्ठ रोगियों को सुन्न अंगों के सही रख-रखाव के तरीके बताये एवं स्वस्थ्य परिजनों को शरीर पर सुन्न दाग धब्बों के प्रति सजग किया गया। शिविर में कुष्ठ विभाग के कर्मचारियों सहित नर्सिंग ऑफिसर, सी.एच.ओ., आशा कार्यकर्ता ने अपनी सेवायें दीं।