
21 अप्रैल 2025 को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेड बेस भारत आ रहे हैंउ। उनका मकसद है टेरि फ युद्ध के अंतर्गत का भारत के हितों को कुचल कर अमेरिका के हितोंसाधन है। कृषि पशुपालनऔर मछली पालन के क्षेत्र में अमेरिकी उत्पादों की आवाध रूप से आपूर्ति करना नतीजा यह होगा भारत के हितों का बलि चढ़ाया जाएगा किसानों की तबाही लाना है। मोदी सरकार बराबरी का समझौता करें चीन कनाडा मेस्को की तरह अपने देश हितों को सर्वोपरि रखते हुए किसी भी आसमन समझौते को ना माने अखिल भारतीय किसान सभा ने आज 21 अप्रैल को देशभर में जे डी बेस वापस जाओ के नारो के साथ विरोध प्रदर्शन किया है।