
19 ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों का तीन दिनों का वेतन काटने के निर्देश
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने आवास प्लस सर्वे में लापरवाही बरतने एवं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण 19 ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं दो ग्राम रोजगार सहायकों का तीन-तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है।
आवास प्लस सर्वे एवं समग्र सीडिंग में लापरवाही बरतने के कारण भीकनगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत कांझर, अंजनगांव, शकरगांव, पाडल्या बाबाजी, नुरियाखेड़ी, दौड़वा, रोडिया, गोराड़िया जागीर, एकतासा, सिराली, सगुर अहिरखेड़ा, खुड़गांव, कांझर, महेश्वर विकासखंड की ग्राम पंचायत पिपल्या बुजुर्ग, कसरावद विकासखंड की ग्राम पंचायत रामपुरा, माकड़खेड़ा एवं बड़वाह विकासखंड की ग्राम पंचायत बड़वाह कस्बा व बाल्या के पंचायत सचिवों का एवं ग्राम पंचायत अंजनगांव व गोराड़िया जागीर के ग्राम रोजगार सहायकों का तीन-तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये है। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को वेतन काटने की कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है।