ताज़ा ख़बरें

उत्साह से मनाया हनुमान जन्मोत्सव पूजा अर्चना कर चढ़ाया चोला,भंडारों में की प्रसादी ग्रहण,

खेड़ापति हनुमान मंदिर में 11 पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ हुआ महादुग्धाभिषेक का आयोजन,

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

उत्साह से मनाया हनुमान जन्मोत्सव
पूजा अर्चना कर चढ़ाया चोला,भंडारों में की प्रसादी ग्रहण,

खेड़ापति हनुमान मंदिर में 11 पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ हुआ महादुग्धाभिषेक का आयोजन,

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग ना करते हुए केले के पत्तल पर प्रसादी का किया वितरण,

खंडवा। राम भक्त हनुमान जी की जयंती महोत्सव शनिवार को बड़े धार्मिक उत्सव के साथ पूरे जिले के साथ खंडवा शहर के हनुमान मंदिरों में मनाया गया प्रातः काल श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं जय हनुमान ज्ञान गुण सागर.. जय कपीस तिहुं लोक उजागर हनुमान जी की स्तुति के साथ जय श्रीराम जय हनुमान जी की जयकारे शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर चारों दिशाओं में गूंजे। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया सुबह से ही मंदिरों में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिरों में भगवान का विशेष श्रृंगार, अभिषेक व पूजन कर महाआरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने हनुमानजी को चोला चढ़ाकर पूजन किया। शहर के प्रमुख मंदिरों सहित आसापास के अंचलों में भी हनुमान जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया।बाबा बालकदास हनुमान मंदिर,घंटाघर स्थित राम भक्त हनुमान मंदिर, गणेश तलाई स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। जहां भंडारे का आयोजन भी हुआ। शहर के समस्त हनुमान मंदिरों में प्रात: 4 बजे भगवान का अभिषेक कर चोला चढ़ाया चढाया गया एवं श्रद्धालुओं मैं पूजा अर्चना कर आरती में भाग लिया एवं भंडारों में प्रसादी ग्रहण की।

,,खेड़ापति हनुमान मंदिर में हुआ महादुग्धाभिषेक,,

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव दो दिनों तक आस्था एवं धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया दो दिवसीय उत्सव के दौरान 11 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 6:00 बजे अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ जिसका समापन शनिवार प्रात 6:00 बजे हुआ इस अवसर पर बालाजी भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई प्रातः जन्माष्टमी के पश्चात सभी के कल्याण के लिए हवन का आयोजन हुआ ।हनुमान जयंती दोपहर 1:00 बजे से 3:00 तक महा दुग्धाअभिषेक पंडित नवीन शर्मा,अमित चौरे, प्रशांत मिश्रा 11 पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के पुजारी पंडित संतोष शुक्ला, पंडित हर्ष शुक्ला,राकेश शुक्ला एवं रमेश, विजय रावका परिवार द्वारा किया गया, अभिषेक के पश्चात आरती की गई, मंदिर में हनुमान जी का आकर्षक श्रंगार किया गया। पूरे मंदिरों को फूलों एवं विद्युत साज से विद्युत साज से सजाया गया जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, रात्रि में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में अलौकिक महआरती का आयोजन संपन्न हुआ । भंडारे के साथ सुबह से रात्रि तक प्रसादी का का वितरण किया गया।

,,यहां भी दर्शनको उमड़े रामभक्त,,

इंदौर रोड स्थित बडक़ेश्वर हनुमान, बजरंग चौक, घंटाघर स्थित रामभक्त, प्रसन्न देव, हनुमान मंदिरों पर अपूर्व उत्साह देखा गया। पड़ावा स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर को नई साज-सज्जा से आकर्षक रूप से सजाया गया था और सुबह से शाम तक भंडारा भी चलता रहा। सुनील जैन ने बताया कि ऊंट कुंआ स्थित मेहंदीपुर वाले बालाजी महाराज मंदिर राम धाम में पंडित उमेश डोरवाल जी के मंत्रोच्चार के साथ बालाजी महाराज जी का विशेष चोला श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई एवं आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन भी संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। मोघट थाना हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही पुलिस अधीक्षक मनोज राय के मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग ना करते हुए केले के पत्तों पर श्रद्धालुओं को प्रसादी ग्रहण करवाई गई। सिहाड़ा रोड स्थित पड़ेला हनुमान मंदिर, खेड़ापति भीमकुंड,भवानी माता में तुलजेश्वर हनुमान, अखाड़े वाले हनुमान, दधीच पार्क हनुमान, बड़ाबम हनुमान, अंजनी सिनेमा हनुमान, शनि मंदिर स्थित कुण्डलेश्वर के सम्मुख पुराना हनुमान मंदिर, जूनी इंदौर लाईन स्थित हनुमान, रामगंज स्थित जूना राममंदिर के सम्मुख हनुमान, इंदौर रोड स्थित पदमनगर के हनुमान, चामुण्डा मंदिर के हनुमान, निम्बेश्वर हनुमान, दादाजी धाम में दोनों समाधियों के मध्य स्थित नवीन गदा के साथ हनुमान खम्ब, फूल गली में पिपलेश्वर हनुमान, बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर, इंदिरा चौक पिपलेश्वर हनुमान के साथ ही शहर के सभी हनुमान मंदिरा में विशेष श्रृंगार पूजन अर्चन आरती में बड़ी संख्या में रामभक्त पहुंचे और भंडारा प्रसादी ग्रहण की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!