
नवीन अनमोल एप्लीकेशन व आर.सी.एच. पोर्टल से होगा गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, पंजीयन के लिये दिया गया प्रशिक्षण
———–
शासन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए नवीन अनमोल एप्लीकेशन और आर.सी.एच. पोर्टल 2.0 का प्रशिक्षण मेडिकल कॉलेज के ए-ब्लॉक में आयोजित किया गया। गुरूवार को आयोजित इस प्रशिक्षण मे हरसूद एवं किल्लोद के सी.एच.ओ. तथा सुपरवाईजर तथा ए.एन.एम. को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.डी. बकोरिया ने बताया कि गर्भवती माताओं के पंजीयन तथा टीकाकरण के लिये उपयोग में लाये जा रहे अनमोल एप्लीकेशन तथा पोर्टल के नये वर्जन में पंजीयन के लिये समग्र आई.डी., आधार कार्ड तथा बैंक खाते की ईकेवायसी अनिवार्य रूप से होना चाहिये। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि जननी सुरक्षा व प्रसूति सहायता योजना के पात्र हितग्राहियों को भुगतान के लिये समग्र से आधार लिंक करवाना तथा आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करवाना होगा, तभी प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्राप्त हो सकेगा।
गर्भवती महिला के पंजीयन के समय पति-पत्नी के समग्र आई.डी. एक ही परिवार सूची में अपडेट करवाना होगा। उन्होनें कहा कि समस्त सी.एच.ओ. एवं सुपरवाईजर्स तथा ए.एन.एम.,आशा कार्यकर्ता नव-दंपत्ति एवं योग्य लक्ष्य दंपत्ति को आधार कार्ड, समग्र आई.डी. तथा बैंक अकाउंट अपडेट करवाने के लिये प्रेरित करें, ताकि पंजीयन के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो एवं भुगतान समय पर प्राप्त हो सके।
मास्टर ट्रेनर श्री आशीष गीते ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि नये एप्लीकेशन के माध्यम से पंजीयन के साथ ही हाई रिस्क ए.एन.सी. का फॉलोअप, प्रसव उपरांत दी जाने वाली सुविधा तथा बच्चों के टीकाकरण की ट्रेकिंग आसानी से की जा सकेगी।