
पुनासा जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 17 में से 12 सदस्यों ने समर्थन में दिया आवेदन,
खंडवा। पुनासा जनपद पंचायत अध्यक्ष राव पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को खारिज हो गया। लंबे समय से चली आ रही इस राजनीतिक खींचतान का अंत मान्धाता विधायक नारायण पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के हस्तक्षेप के बाद हुआ।
12 जनपद सदस्यों ने दिया समर्थन
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि गुरुवार शाम को जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव सहित 12 सदस्यों ने विधायक नारायण पटेल,भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, हरीश कोटवाले, सुनील जैन, दिनेश पालीवाल सहित पार्टी के पदाधिकारी ने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के समक्ष उपस्थित होकर सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन दिया, इस अवसर पर कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर ने उपस्थित सदस्यों की हाजिरी भरवाई, जिसमें 16 दिन पहले दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने की मांग सदस्यों द्वारा की गई।
जनपद अध्यक्ष के पक्ष में समर्थन देने वालों में प्रमुख सदस्य: ,रीना रंजीत ठाकरे,मौसम अभिषेक ठाकरे,धर्मेंद्र यादव,दयाल सोलंकी, जवाहर लाल मनोहर, जीवन सिंह गुलाब सिंह, प्रतिभा संदीप सोनी, दीपिका गजराज सिंह, रूपाली खेमराज विशाल मदन सिंह, कालू सिंह भवानीराम, चेतराम जवाहर सिंह नायक 12 जनपद सदस्य शामिल रहे।
कैसे बदला पूरा मामला?
पुनासा जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था, जिससे पंचायत में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन इस राजनीतिक विवाद के बीच मान्धाता विधायक नारायण पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप कर मध्यस्थता की। उनके प्रयासों के बाद अविश्वास प्रस्ताव का विरोध बढ़ गया, और अंततः 12 जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष के समर्थन में आवेदन देकर प्रस्ताव को ही खारिज करवा दिया।
,,अब आगे क्या,
कलेक्टर को सौंपे गए इस आवेदन के बाद जनपद अध्यक्ष राव पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की संभावनाएं समाप्त हो गई हैं। हालांकि, इस घटनाक्रम से राजनीतिक असर पर सभी की नजरें बनी हुई हैं, प्रतिक्रिया पर विधायक नारायण पटेल ने कहा कि छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है सभी सदस्यों ने मिलकर आज अध्यक्ष के समर्थन में उपस्थित होकर हस्ताक्षर कर दिए हैं हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनेंगे।