मध्यप्रदेश

समय – सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित सभी शासकीय स्कूलों में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश

आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
संभागायुक्त संजीव सिंह ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय स्कूलों में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया जाए। शिक्षा एवं स्वास्थ विभाग को समन्वय कर सम्बन्धित अधिकारियों की ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए। खरीफ उपार्जन के लंबित भुगतान को शीघ्र करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में संयुक्त आयुक्त राजस्व उपायुक्त एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समय-सीमा अंकित पत्रों का निराकरण्‍ करने तथा आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।संभागायुक्त ने आगामी समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए चिन्हित सीएम हेल्पलाइन विषयों पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये संभागायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों निर्माण कार्यों के भौतिक सत्यापन एवं समय-सीमा में निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल एवं उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ सभी को प्रदान करने एवं प्रगति की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने किसान एवं कृषि कल्याण विभाग अधिकारी को 31 मार्च तक रबी फसल के पंजीयन एवं सत्यापन की प्रक्रिया को साथ साथ करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग के केसीसी के लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि बैंक से समन्वय कर लक्षित संख्या में केसीसी बनाए जाए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!