ताज़ा ख़बरें

थाना मांधाता द्वारा 08 साल से फरार 04 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

खास खबर...

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
थाना मांधाता द्वारा 08 साल से फरार 04 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खंडवा//पुलिस अधीक्षक जिला खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा स्थाई, गिरफ्तार एवं फरारी वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मांधाता निरक्षक अनोख सिंह सिंधिया के नेतृत्व में न्यायालय के प्रकरण क्रमांक आरसीटी/840/17 धारा 294,323,34,506 (बी) भादवि के फरार आरोपी जामसिंग पिता मिश्रीलाल, लक्ष्मीबाई पति जामसिंग, आशीष पिता जामसिंग,अजय पिता जामसिंग को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 24.07.2024 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय न्यायालय मांधाता के प्रकरण क्रमांक आरसीटी/840/17 धारा 294,323,34,506 (बी) भादवि में फरार आरोपी जामसिंग पिता मिश्रीलाल उम्र 45 साल , लक्ष्मीबाई पति जामसिंग उम्र 32 साल, आशीष पिता जामसिंग उम्र 25 साल, अजय पिता जामसिंग उम्र 22 निवासी सातबेड़िया थाना महेश्वर जिला खरगोन हाल निवासी ग्राम कोठी ओंकारेश्वर का स्थाई वारंट जारी किया गया था। जिसे 08 साल पश्चात दिनांक 19.02.25 को थाना प्रभारी निरी. अनोख सिंह सिंधिया के नेतृत्व में उनि लखनलाल, प्रआर. 626 उदय सिंग, प्रआर. 286 रवींद्र पांडे आर. 446 सुखलाल द्वारा आरोपी को सातबेड़िया थाना महेश्वर जिला खरगोन से गिर. किया गया। जिसे दिनांक 18.02.25 को माननीय न्यायालय मांधाता पेश किया जाकर वारंट तामील किया गया है। जहां से आरोपियों को जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!