उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

उर्दू पत्रकार सम्मेलन के 25 वे अधिवेशन का हुआ आयोजन

उर्दू पत्रकारिता ने स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

सम्पादक सोमेश शिवंकर-उर्दू पत्रकार सम्मेलन के 25 वे अधिवेशन का हुआ आयोजन

अलीगढ़। उर्दू पत्रकारिता ने स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उक्त बातें एएमयू उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सगीर इफराहीम ने राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णाजलि हाल में आयोजित उर्दू पत्रकार सम्मेलन के 25 वे अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहीं , उन्होंने कहा कि आज उर्दू पत्रकारिता की जो लोग भी खिदमत कर रहे हैं वह स्वागत योग्य हैं, अलीगढ़ नुमाइश में 25 वर्ष से इस उर्दू जर्नलिस्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने के लिए मुबीन खान को जितना श्रेय दिया जाए उतना कम है।
उत्तर प्रदेश में पूर्व मंत्री मोहम्मद कमर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि उर्दू पत्रकारिता ने देश की आजादी में अहम योगदान अदा किया है और आज भी जो लोग उर्दू पत्रकारिता के जरिए समाज को सुधारने का कार्य कर रहे हैं वह स्वागत योग्य हैं। उन्होंने कहा उर्दू पत्रकारिता ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम संयोजक और उर्दू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुबीन खान ने अपने जिंदगी के सफर को याद करते हुए अपने पिता शताब खान का जिक्र किया और कहा कि आज में उर्दू के लिएं जो कुछ भी कर पा रहा हु वह उन्हीं की दी हुई सीख का नतीजा है, उन्होंने उर्दू पत्रकार सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा के मुझे जिन-जिन लोगों का भी सहयोग मिलना उनका भारी उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा नाकाम करने की कोशिश की गई लेकिन मेरे साथ ऊपर वाला है तो मुझे किसी की कोई फिक्र नहीं, इस मौके पर पिछले 25 सालों से लगातार उर्दू पत्रकार सम्मेलन कर रहे मुबीन खान को उनकी खिदमत के लिए आए हुए सभी अतिथियों ने सम्मानित किया। मुबीन खान ने एडीएम एफआर मीनू राणा और सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सकुशल संचालन डॉक्टर बसीर उल हसन वफा नकवी और पत्रकार विशाल नारायण शर्मा ने किया, कार्यक्रम में अपनी आवाज से समां बांधने वालों में अतीक सहर, हेमंत वार्ष्णेय, योगेंद्र सिंह पंकज और विशाल नारायण का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुशील तौमर, सुबोध सुहर्द, संदीप शर्मा, मनोज चौहान, मयंक जैन, जितेन्द्र कुमार, गुलाब नवी, मनोहर लाल, कामिनी कपूर, मोहम्मद कामरान, सोहेल अहमद, आमिर राशिद, अतीक सहर, विशाल नारायण आदि का अहम योगदान रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!