ताज़ा ख़बरें

*केडीएम फाउंडेशन का निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर रविवार को

खास खबर

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता

*केडीएम फाउंडेशन का निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर रविवार को
*सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम आरुद में लगेगा शिविर*
खण्डवा।केडीएम फाउंडेशन द्वारा 9 फरवरी रविवार को आरुद स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में निः शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जानकारी देते हुए नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि केडीएम फाउंडेशन द्वारा समय समय पर विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता हैं।उसी कड़ी में आयोजित स्वास्थ्य परामर्श शिविर में नेत्र परीक्षण,अस्थमा,शिशु रोग,पेट रोग,दंत रोग व चर्म रोग की प्रातः 12 बजे से 3 बजे तक निःशुल्क जांच की जावेगी। शिविर में डॉ आशीष मण्डलोई एम डी, डॉ सिद्धार्थ चौहान,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ श्रीमाली ,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ शिवेश कपूर,पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ ,बाल एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ ही नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हरिण खेड़े ,पंकज शर्मा,विनोद राठौर व ख्याति प्राप्त डॉक्टर्स परामर्श प्रदान करेंगे। निःशुल्क रजिस्ट्रेशन हेतु सुनील साकल्ले, हरिओम पटेल से सम्पर्क कर सकते है। शिविर में रोटरी क्लब खण्डवा निमाड़ के गोविंद शर्मा, सुनील बंसल,मनीष अग्रवाल,लोकेश झंवर,सुशील मण्डलोई, अतुल अत्रिवाल,सुनील जैन,सतीश सकरगाये,रघुवीर शर्मा,शरद जैन उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।केडीएम फाउंडेशन के सुभाष मेहता,सिद्धार्थ मेहता व संस्था सदस्यों ने सभी से शिविर का लाभ लेने की अपील की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!