ताज़ा ख़बरें

ज्ञानोदय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खारकला में बसंत पंचमी उत्सव मनाया।

ज्ञानोदय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खारकला में बसंत पंचमी उत्सव मनाया।
ज्ञानोदय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खार कलां में बसंत पंचमी (मां सरस्वती जी का पूजन )का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को मां सरस्वती जी के बारे में बताया कि वह ज्ञान की देवी ,विद्या की देवी ,संगीत की देवी है और उनके महत्व को समझाया और बच्चो के द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन ,सरस्वती वंदना ,मंत्र आदि के द्वारा मां सरस्वती जी को मनाया गया ।
बच्चो ने मंत्र का जाप (सरस्वती नमस्तुभ्यं वर दे कामरूपिणी, विद्या आरम्भम् करिश्यामी सिद्धि भवतु में सदा।। )कर सरस्वती जी को प्रसन्न किया । और बच्चो ने संकल्प लिया कि वह विद्या या पढ़ाई पूरी कर बच्चो को शिक्षा प्रदान करेंगे और हो सके तो बच्चो को निःशुल्क पढ़ाई करवाएंगे ।इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के संचालक – जयंत पटेल
प्रिंसिपल – चंदा सिग्नाथ
स्टाप – दीपक सोनी ,किरण पटेल,आंशिक पवार, जयश्री सोनी,निशा पटेल,शाहीन मंसूरी, अरीबा मंसूरी ,ज्योति सोनी ,सोनाली पटेल,आदि उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!