
फ़तेहाबाद के ग्राम कृपाल पुर में स्वयंसेवकों ने रविवार को यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद के विशेष शिविर के पंचम दिवस पर स्वयं सेवकों ने ग्राम कृपाल पुर में एक यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न नारों स्लोगनों से लिखी तख्तियों को लेकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।कृपाल पुर के मुख्य मार्ग पर कैंप लगाकर वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें पुष्प भेंट किया तथा हेलमेट धारण करने का आग्रह किया ।
इस दौरान बौद्धिक शिविर में पहुंचे इंस्पेक्टर क्राइम फतेहाबाद पुरुषोत्तम पाल ने स्वयंसेवकों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से समझाया तथा उनका पालन करने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व डॉक्टर संजय कुमार ने किया।