ताज़ा ख़बरें

नगर पालिका ने आयोजित किया जनसंवाद कार्यक्रम

जन संवाद में आए प्रमुख सुझाव

त्रिलोक न्यूज़: संवाददाता मनोज कुमार शर्मा पस्टारिया गंजबासौदा विदिशा मप्र 8109757995

नगर के एलबीएस कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में नगर पालिका प्रशासन ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादवसभी पार्षद,व्यापार महासंघ अध्यक्ष सदस्य, पत्रकार बंधु,गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे

जनसंवाद में नागरिकों व्यापारियों पत्रकारों अनेक सुझाव दिए गए विधायक हरि सिंह रघुवंशी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने कहा कि 3 महीने के अंदर सभी सुझावों की समीक्षा की जाएगी एवं पुनः जन संवाद कार्यक्रम रखा जाएगा

नागरिकों द्वारा सुझाव दिए गए की मीट चिकन मटन मार्केट नगर से बाहर किया जाए व्यापारियों को दुकानों के सामने 3 फीट तक के तीन सेट बनाने की अनुमति दी जाए, शहर में शॉपिंग कंपलेक्स बनाया जाए, सार्वजनिक स्थलों पर 500 मीटर की दूरी पर मूत्रालय स्थापित किया जाए, बैंकों को नोटिस दिया जाए कि वह अपनी पार्किंग खुद बनाएं,  सब्जी ठेला व्यापारियों को सही जगह दी जाए, नगर में व्याप्त अतिक्रमण को मुक्त किया जाए, छोटे दुकानदारों को टैक्स से मुक्त किया जाए, पुराना नगर पालिका भवन विश्राम गृह भवन एवं क्लब पार्क की जगह का सही सदुपयोग किया जाए आदि सुझाव दिए गए जिनका सभी उपस्थित लोगों ने ताली बजा करके स्वागत किया

नगर पालिका प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने नगर पालिका द्वारा नगर में हो रहे विकास कार्यों को विस्तार से बताया नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सभी नागरिकों ने तारीफ की और कहा कि जितने विकास कार्य इस नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव के कार्यकाल में हुए हैं वह कभी पिछले कार्यकाल में नहीं किए गए चाहे वह बायपास मार्ग हो  या फिर सदर बाजार का सीसी रोड, तेऔंदा रोड से दमयंती तक सीसी रोड हो या  मिल वाली माता का सीसी रोड जो कुछ समय तक असंभव थे वह आज जमीन पर दिखाई दे रहे हैं

विधायक हरि सिंह रघुवंशी जी की विशेष इच्छा के अनुरूप आने वाले समय में शहर में एक सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया जाएगा हरि सिंह रघुवंशी ने कहा कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन  यादव जी के आशीर्वाद से विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!