![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/nirik.jpg)
दिनांक 18 जनवरी 2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी आर मैत्री के द्वारा निक्षय निरामय कार्यक्रम की जानकारी और अब तक की उपलब्धि जानने हेतु सीएचसी नानगुर के जन आरोग्य केंद्र उलनार पहुंचकर इस कार्यक्रम के तहत अब तक की उपलब्धि के बारे में जानकारी ली। यहां पर सीएचओ काजल झा और श्रीमती बृजबाला निषाद उपस्थित रही। निश्चय निरामया कार्यक्रम की न्यूनतम उपलब्धि पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को एनसीडी कार्यक्रम के तहत रजिस्टर करते हुए सभी संभावित टी बी रोगी का एक्स रे और स्पूटम की जांच करवाने की हिदायत दी गई। एक सप्ताह के अंदर यदि उपलब्धि में सुधार नहीं होता है तो कार्रवाई हेतु सभी कर्मचारी तैयार रहें ,निश्चित कार्यवाही होगी।इसके उपरांत निरीक्षण टीम सीएचसी नानगूर पहुंची जहां पर सीएससी में कार्यरत तीनों लैब टेक्नीशियन श्रीमती संयुक्त लागू , श्रीमती शाहिस्ता खान और प्रदीप लखन से जानकारी ली और कम कार्य पर नाराजगी जताते हुए,उपलब्धि बढ़ाने के लिए उपस्थित आरएमए एकनाथ कोरिया और इंचार्च भूषणम सिस्टर को बताया गया। उक्त जानकारी प्रभारी मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई है।