
एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
मकर सक्रांति पर सखाराम पटेल व वल्लभ पटेल ने की देहदान की घोषणा,
सक्षम संस्था एवं लायन्स नेत्रदान व देहदान जनजागृति समिति के सहयोग से भरा 150 वां देहदान घोषणा पत्र,
समिति के प्रयासों से खंडवा में 14 देहदान एवं 502 नेत्रदान करवाए गए,
खण्डवा।। मकर सक्रांति पर्व पर दान के महत्व को देखते हुए मेडिकल के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण हेतु मृत देह की आवश्यकता के लिए लायन्स,नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति के जागरूकता कार्यक्रमों व समाचार पत्रों की जानकारी व राधास्वामी सम्प्रदाय के स्वामीजी से प्रेरित होकर ग्राम टिगरिया के सखाराम पटेल (गुर्जर) व विद्यानगर खण्डवा के वल्लभ पटेल (गुर्जर)ने मरणोपरांत देहदान की घोषणा की ।जानकारी देते हुए संयोजक नारायण बाहेती ने बताया कि सखाराम पटेल ने पुत्र संजय ,सदाशिव व दिलीप पटेल, एवं वल्लभ पटेल ने पत्नि श्रीमती रुक्मणि पटेल व भांजे दिनेश पटेल व परिवार की सहमति युक्त घोषणा पत्र पर स्वयं के हस्ताक्षर कर घोषणा पत्र भरकर समिति सदस्यों को दिया। इस अवसर पर लायन्स ,नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति के नारायण बाहेती, डॉ सोमिल जैन, प्रहलाद तिरोले,अनिल बाहेती,सुरेंद्रसिंह सोलंकी ,डॉ राधेश्याम पटेल , राजीव शर्मा ,गांधीप्रसाद गदलें,राजीव मालवीय, घनश्याम वाधवा,सुनील जैन, सक्षम संस्था,लायन्स क्लब खण्डवा व महर्षि दधीचि समिति,एवं मेडिकल कालेज के सहयोग से देहदान घोषणा पत्र भरने की कार्यवाही पूर्ण की गई।समिति के सहयोग से 150 वा देहदान घोषणा पत्र भरा गया।घोषणा पत्र सोपते हुए सखाराम पटेल व वल्लभ पटेल ने कहाकि हम राधा स्वामी से जुड़े हुए हैं। सद्गुरु गुरविंदर सिंह जी की प्रेरणा से देहदान का घोषणा पत्र भरा।मरने के बाद यदि हमारा शरीर किसी के काम आए इससे अच्छा क्या हो सकता है। समाजसेवी व समिति सदस्य सुनील जैन ने बताया कि समिति के प्रमुख नारायण बाहेती दे दान और नेत्रदान को लेकर काफी सक्रिय हैं और खंडवा में लगातार इस सामाजिक मुहिम में सक्रिय रहते हैं श्री बाहेती एवं समिति के सहयोग से मरणोपरांत 14 देह मेडिकल कालेज को सौपी गई एवं 502 व्यक्तियों के निधन उपरांत नेत्रदान करवाए गए, नेत्रदान व देहदान की जानकारी व घोषणा पत्र भरने के लिए कभी भी सम्पर्क किया जा सकता हैं।