
अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में श्रीमती श्रद्धा गुप्ता को मिले सम्मान को लेकर शिक्षा अधिकारी ने भी किया अभिनंदन,
शिक्षा, विज्ञान में श्रीमती गुप्ता को मिले सम्मान से पुरा जिला गौरवान्वित हुआ है, ,,श्री सोलंकी,,
यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि पूरी टीम और विद्यार्थियों का है जिन्होंने मुझे समर्थन दिया, ,,श्रद्धा गुप्ता,,
खंडवा।। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2024 में जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुस्तमपुर की शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा गुप्ता ने अपने शोध और नवाचारों से न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित किया, इस उपलब्धि के लिए उन्हें इस महोत्सव में इसरो के चेयरमेन एस सोमनाथ द्वारा सम्मानित किया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि श्रद्धा गुप्ता के हुए सम्मान से जिले के शिक्षा जगत में हर्ष व्याप्त है,इस महत्वपूर्ण अवसर को और विशेष बनाने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय मे जिला शिक्षा अधिकारी पी.एस. सोलंकी द्वारा श्रीमती श्रद्धा गुप्ता का अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित किया गया, जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा श्रीमती श्रद्धा गुप्ता ने जिस प्रकार से विज्ञान और शिक्षा में योगदान दिया है वह प्रेरणा दायक है,उनकी इस उपलब्धि से पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है,श्रीमती श्रद्धा गुप्ता ने इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन और अपने सहकर्मियों को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा,
“यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, बल्कि यह पूरी टीम और उन विद्यार्थियों का है, जिन्होंने हमेशा मेरे प्रयासों को समर्थन दिया, मैं भविष्य में भी विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए काम करती रहूंगी।