
*पढ़ेंगे लिखेंगे बनेंगे नवाब खेलेंगे कुदेंगें तो बनेंगे लाजवाब*- *अमृता अमर यादव*
*राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता प्रारम्भ*
खण्डवा।खण्डवा में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई।नारायण बाहेती ने बताया कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महापौर अमृता अमर यादव ने कहा कि “पढ़ेंगे लिखेंगे बनेंगे नवाब खेलेंगे कूदेंग बनेंगे लाजवाब” विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे ने कहा कि खंडवा में बास्केटबॉल का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होना गौरवपूर्ण है ।मैच के दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज राय,पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा दिनेश पालीवाल ने भी बच्चों का उस्साह बढा़या ।जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि बास्केटबॉल ग्राउंड पर जो जो संकट आ रहा है। उसे दूर करें ।कार्यक्रम में अनिल बाहेती सुनील जैन विजय सोनी ,प्रदीप यादव ,धीरज बरोले,भीम सिंह नीलकंठ विशेष रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन मोना दफ्तरी ने किया ।आभार पन्ना गुप्ता ने माना, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया शुक्रवार को हुए खंडवा व बुरहानपुर के मैच में खंडवा 41 /3से विजेता रहा।बैतूल व उज्जैन के मैच में बैतूल 36/25 से विजेता रहा। खरगोन बुरहानपुर में खरगोन 31/14 से विजेता रहा।बैतूल व खंडवा में खंडवा 29 /16 से विजेता रहा ।आज ,बालक व बालिकाओं के 14 मैच हुए। कल सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच होंगे ।कल के मैच प्रातः 8:00 बजे से ,पुलिस ग्राउंड में प्रारम्भ हो जाएंगे।