
खण्डवा-दिनांक 08.12.24 को जिला खंडवा में सभी विभागीय नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना वेल्क्रो, सीट बेल्ट ना रखने वाले तथा अन्य ग्राफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले एम.व्ही.आई. के विरुद्ध कुल 104 गाड़ियाँ। एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और समान शुल्क 41900/-रुपये वसूल किया गया। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के सभी नागरिकों से लेकर सरकारी कर्मचारियों तक की अपील की गई है।