
मलेरिया विभाग एवं आयुष विभाग के साथ अन्तरविभागीय सहयोग बैठक
खण्डवा 3 दिसम्बर 2024 – राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण के तहत डेंगू, चिकुनगुनिया व मलेरिया जैसी वाहक जनित बीमारियों के कारण, लक्षण, जाँच, उपचार, बचाव व नियंत्रण हेतु जिला मलेरिया विभाग एवं आयुष विभाग के बीच आपसी सहयोग व समन्वय बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में 3 दिसम्बर को किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी ने डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया के वाहक मच्छर, कारक वाहक मच्छरों के उत्पत्ति स्थलों, मच्छर के स्वभाव, जाँच, उपचार, बचाव व नियंत्रण हेतु आवश्यक जानकारी दी। आयुष विभाग से वाहक जनित बीमारियों से बचाव/नियंत्रण हेतु अभियानों एवं जिलो में आयुष विभाग के स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले बुखार की जाँच एवं उसके रिपोर्ट में सहयोग प्रदान करने हेतु आग्रह किया गया। बैठक में जिला मलेरिया विभाग, जिला आयुष विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।