बेतुलमध्यप्रदेश

चलो वोटर बने हम कार्यशाला से किया नाम जुड़वाने प्रेरित

 

बैतूल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में गबैतूल में स्वीप प्लान के अंतर्गत विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने स्वीप आईकान शैलेंद्र बिहारिया सोशल मीडिया स्वीप आईकान सुश्री तूलिका पचोरी के नेतृत्व में सर्वप्रथम नेहरू युवा केंद्र और आरडीए क्लासेस में युवाओं और समाज के प्रमुखों को वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की जानकारी दी स्वीप आईकान शैलेंद्र बिहारिया ने पन्ना धाय की देश भक्ति का प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए कहा एक मां जब अपनी मातृभूमि के लिए अपने पुत्र चंदन का बलिदान कर सकती है तो हम अपने देश के मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता सूची में नाम क्यों नही जुड़ा सकते । उन्होंने फॉर्म नंबर छह, सात और आठ की जानकारी देकर नाम जोड़ना,कटवाना और संशोधन करने की जानकारी दी। उन्होंने सभी को वोटर आई डी कार्ड का महत्व बताया। इस अवसर पर तूलिका पचोरी ने बताया वोटर आईडी कार्ड का उपयोग कहां कहां किया जाता है बताया। उन्होंने सभी अहर्तदायक युवाओं को प्राथमिकता से ऑन लाइन या ऑफ लाइन आवेदन करने की अपील की। इस अवसर पर शिक्षक अशोक रघुवंशी ने भी सभी बच्चो को नाम जुड़वाने सहयोग की बात कही। उन्होंने सभी युवाओं से कहा अपने ग्रामों में जाकर पात्र युवाओं का आवेदन बूथ लेवल ऑफिसर के पास अवश्य कराएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!