
पाली विकास खण्ड के जन शिक्षा केन्द्र बोईदा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मेगा पालक शिक्षक बैठक आयोजित किया गया , छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शिक्षा के बारे मे पालको से चर्चा हुए जिसमें मेरा कोना , छात्र दिनचर्य , बच्चों ने आज क्या सीखा , बच्चा बोलेगा , न्योता भोज , जाति निवास आमदनी प्रमाण पत्र , बसता रहित शनिवार , बच्चों की उपस्थिति के संबंध में पालको से चर्चा किया गया उक्त पालको को जानकारी देते हुए शिक्षक होरीलाल पाटले ने कहा कि बच्चो की पढ़ाई लिखाई के लिए अलग से जगह सुनिश्चित करें ताकि बच्चे शांति रूप से पढ़ाई कर सके , दिनचर्या जैसे कि बच्चे कितने समय पर पढ़ाई लिखाई करते हैं, पालको को अपने बच्चों के बारे मे जानकारी रखना चाहिए कि बच्चे सही समय पर स्कूल जा रहा है कि नहीं । बच्चों को नशा पान से दूरी बनाएं रखना चाहिए , पालको को कम से कम सप्ताह में एक दिन समय निकाल कर स्कूल आना चाहिए कि पढ़ाई लिखाई , समय पर हो रहा है कि नहीं , पालक शिक्षक मेगा बैठक में लमबोदर कंवर , तुगंन पटेल , मेमसिह जगत , पत्रकार द्वारिका यादव , निर्मल पटेल , खेमराज , अखिल , हेमनाथ खांडे , दुखी राम , संदेशी राम , अनिता , सुनीता , गायत्री , सुखबाई , उमा खाण्डे , जमोत्री , गिरजा , अनिता पटेल , सहित शिक्षक होरीलाल पाटले , ज्योतिष तिवारी , सत्य प्रकाश खांडेकर ध्रुव सर सहित पालक उपस्थित हुए । समाचार विज्ञापन एवं विज्ञप्ति के लिए संपर्क करें : द्वारिका यादव जिला संवाददाता कोरबा

