कल रात्रि देघाट पुलिस द्वारा देघाट बाजार क्षेत्र में होटल/ढाबा की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान एक होटल संचालक बालम सिंह के कब्जे से 12 पेटियों (जिसमें 306 पव्वे Soul mate, 126 पव्वे 8 PM, 18 अद्दे 8PM, 12 बोतल मेकडवल शराब) से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना देघाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ-अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह ठेकों से थोड़ा-थोड़ा करके शराब खरीद कर अपने होटल में लोगों को बेचता हैं, जिससे मुनाफा अर्जित करता हैं।
2,578 Less than a minute