अन्य खबरेताज़ा ख़बरें

बाइक में ले जा रहे थे 3.35 लाख रुपये कीमत का गांजा, पुलिस ने तड़के भतरौंजखान में पकड़ा.

भिकियासैण भतरौंजखान पुलिस ने आज तड़के पुलिस टीम ने 3.35 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक युवक द​बोचा जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो युवक फरार हो गए।

आज तड़के भतरौजखान थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के छोटी घट्टी तिराहे पर एक बिना नम्बर प्लेट वाली मोटर साईकिल आती देखी। पुलिस ने जैसे ही उसे रुकने के लिए इशारा किया, तो वह मोटरसाईकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। उसके कुछ समय बाद दूसरी मोटर साईकिल संख्या UK 06X 2281 पल्सर आयी, उसे भी रोका। तो मोटर साईकिल की पिछली सीट पर बैठा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम ने मोटर साईकिल चला रहे युवक को दबोच लिया। उसके कब्जे से एक कट्टे में कुल 11.185 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 3.35 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी। दोनों मोटर साईकिलों को सीज किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार 21 वर्षीय युवक अमन आर्या पुत्र लालमणि, निवासी चोरपानी, कोतवाली रामनगर ने बताया कि पहले मोटर साईकिल से जो युवक आया था, उसका नाम अर्जुन बिष्ट है। वह रेकी करते हुए हमारे आगे चल रहा था और उसके साथ बैठे युवक का नाम रोहित है, जो भाग निकला। उसने बताया कि वह लोग ईकूखेत से गांजा सोराल मोहान ले जा रहे थे। जिसे रोहित अपने दोस्त को मुम्बई भेजने वाला था। पुलिस फरार दोनों युवकों अर्जुन बिष्ट निवासी लखनपुर, रामनगर व रोहित निवासी सौराल मोहान, भतरौजखान को तलाश रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल श्रवण सैनी, प्रकाश कुमार, नारायण सिंह व हरजिंदर सिंह शामिल रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!