जावरा (नि.प्र.) लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 के अंतर्गत रीजन वन झोन तीन के क्लब लायंस क्लब जावरा (स्फटिक) द्वारा नवीन सत्र 2024 -25 का शुभारंभ गोपाल इफ्तेखार गौशाला रतलामी गेट जावरा पर गौ माता की सेवा पूजा-अर्चना कर उन्हें हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर किया गया । इसी के साथ गोपाल इफ्तिखार गौशाला स्थित भगवान भोलेनाथ जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर वर्ष भर सेवा करने का संकल्प लेकर सत्र की शुरुआत की गई ।इसके पश्चात प्रथम सेवा गतिविधियों के रूप में डिस्ट्रिक्ट की कार्य योजना अनुसार लायंस चार्टर दिवस के अवसर पर जावरा नगर के युवा चार्टर संदीप जैन का शाल, श्रीफल एवं पुष्माला द्वारा उनके निवास पर जाकर सम्मान किया गया । इसी के साथ डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर एच. एस. राठौर का उनके निवास पर जाकर शाल, श्रीफल एवं पुष्माला द्वारा सम्मान किया गया । इस अवसर पर नवीन सत्र के अध्यक्ष संतोष राठौर (साई कृपा नमकीन), सचिव सुरेश तलेरा, कोषाध्यक्ष संजय बैरागी, चार्टर अध्यक्ष मंजू राका ,पूर्व अध्यक्ष सुरेश राका ,सदस्य श्रीमती रीना संतोष राठौर, अभय छजलानी, भविष्य जैन, कन्हैयालाल धाकड़ व राहुल पाटीदार के साथ-साथ रीजन वन के चेयरपर्सन अरुण संघवी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
2,510 1 minute read